मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में उतरी हैं. 'शैतान' ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही है. वहीं, 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है.
'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एक्शन से भरपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'योद्धा' ने रिलीज के पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने बीते शुक्रवार को हिंदी सिनेमाघरों में कुल 20.28 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है.
'योद्धा' की कहानी की बात करें तो फिल्म एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक पर केंद्रित है, जो आतंकवादियों का सामना करता है. नवोदित जोड़ी सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने 'योद्धा' का निर्देशन किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना और बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल दिशा पटानी भी हैं. फिल्म में सिद्धार्थ 'अरुण कात्याल' के किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जबकि राशि ने 'प्रियंवदा कात्याल' का रोल निभा रही हैं. उनके साथ रोनित रॉय और तनुज विरवानी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं.