मुंबई:करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म 'योद्धा' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए लिए तैयार है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने एक धमाकेदार नए टीजर के साथ इसकी घोषणा की है.
करण जौहर ने बीते मंगलवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर योद्धा की एडवांस बुकिंग और नए टीजर शेयर किया है. योद्धा के पोस्टर के साथ मेकर ने जहां, एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी दी है, वहीं फिल्म से धांसू वीडियो शेयर करके फैंस और दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है, 'यह समय के विरुद्ध और भय से भरे आकाश के विरुद्ध एक दौड़ है. योद्धा इस शुक्रवार सिनेमाघरों में'.