हैदराबाद: 'यो यो हनी सिंह...' देश में शायद ही कोई है हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह के बारे में ना जानते हैं. हनी इंडिया के आइकॉन रैपर हैं. अब हनी सिंह पर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ओटीटी की दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'यो यो हनी सिंह- फेमस' तैयार की है, जिसका आज 10 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'यो यो हनी सिंह- फेमस' के ट्रेलर में हनी सिंह की शुरुआती लाइफ से करियर का स्ट्रगल और फिर कामयाबी के बाद सिंगर की असफलता की कहानी देखने को मिल रही है. वहीं, 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर में हनी सिंह का कमबैक नहीं बल्कि अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है.
सलमान खान ने की तारीफ
पंजाबी स्टार सिंगर और वर्ल्डवाइड फेमस रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'यो यो हनी सिंह- फेमस' का ट्रेलर में हनी सिंह के जिंदगी के हर पड़ाव को दिखाया गया है. इसमें करियर में होने वाली कंट्रोवर्सी भी देखने को मिल रही है. 2.15 मिनट के 'यो यो हनी सिंह- फेमस' के ट्रेलर में हनी सिंह की मेंटल हेल्थ पर भी बात की गई है. 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर की शुरुआत हनी के बिना खिड़की वाले घर से होती है, जिसमें वह 24 साल तक रहे और वहां रहकर उन्होंने मशहूर रैपर बनने का सपना पूरा किया. ट्रेलर में सलमान खान ने हनी सिंह की तारीफ कर रहा है, हनी सिंह के पास ऐसी चीज है, जो किसी के पास नहीं हैं और वो यो यो हनी सिंह'.
हनी सिंह का डूबता करियर
वहीं, 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सिंगर की जिंदगी में बुरे दिन आए और करियर डूबता चला गया. वहीं, हनी सिंह ने पर आपत्तिजनक गाने लिखने के आरोप लगे और इसपर हनी सिंह को कानूनी एक्शन का भी सामना करना पड़ा. वहीं, ट्रेलर में हनी सिंह ने बताया, मैं बिल्कुल बर्बाद हो चुका था, मैंने अपनी बाल और दाढ़ी बढ़ा लिए थे, लोगों से बात नहीं करता था, मैं रोता था, और सोता था'. हनी सिंह ने बताया कि उनके परिवार ने ही उन्हें दूसरी जिंदगी दी है. वहीं, हनी सिंह ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया, सालों तक मीडिया में मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया, लेकिन मैंने अपनी साइड से कुछ भी नहीं पेश किया, अब डॉक्यूमेंट्री मेरे असल जीवन के बारे में बताएगी, मैं फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि वो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे, अब मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक्साइटेड हूं'.