दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'यो यो हनी सिंह फेमस' का ट्रेलर रिलीज, करियर बर्बाद होने पर अकेले में रोए हनी सिंह, नर्क से बदतर हो गई थी जिंदगी - YO YO HONEY SINGH FAMOUS

यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह फेमस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें कैसे बर्बाद हुआ रैपर का करियर.

Yo Yo Honey Singh Famous Netflix documentary trailer
'यो यो हनी सिंह फेमस' (Documentary Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 10, 2024, 1:33 PM IST

हैदराबाद: 'यो यो हनी सिंह...' देश में शायद ही कोई है हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह के बारे में ना जानते हैं. हनी इंडिया के आइकॉन रैपर हैं. अब हनी सिंह पर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ओटीटी की दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'यो यो हनी सिंह- फेमस' तैयार की है, जिसका आज 10 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'यो यो हनी सिंह- फेमस' के ट्रेलर में हनी सिंह की शुरुआती लाइफ से करियर का स्ट्रगल और फिर कामयाबी के बाद सिंगर की असफलता की कहानी देखने को मिल रही है. वहीं, 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर में हनी सिंह का कमबैक नहीं बल्कि अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है.

सलमान खान ने की तारीफ

पंजाबी स्टार सिंगर और वर्ल्डवाइड फेमस रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'यो यो हनी सिंह- फेमस' का ट्रेलर में हनी सिंह के जिंदगी के हर पड़ाव को दिखाया गया है. इसमें करियर में होने वाली कंट्रोवर्सी भी देखने को मिल रही है. 2.15 मिनट के 'यो यो हनी सिंह- फेमस' के ट्रेलर में हनी सिंह की मेंटल हेल्थ पर भी बात की गई है. 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर की शुरुआत हनी के बिना खिड़की वाले घर से होती है, जिसमें वह 24 साल तक रहे और वहां रहकर उन्होंने मशहूर रैपर बनने का सपना पूरा किया. ट्रेलर में सलमान खान ने हनी सिंह की तारीफ कर रहा है, हनी सिंह के पास ऐसी चीज है, जो किसी के पास नहीं हैं और वो यो यो हनी सिंह'.

हनी सिंह का डूबता करियर

वहीं, 'यो यो हनी सिंह- फेमस' ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सिंगर की जिंदगी में बुरे दिन आए और करियर डूबता चला गया. वहीं, हनी सिंह ने पर आपत्तिजनक गाने लिखने के आरोप लगे और इसपर हनी सिंह को कानूनी एक्शन का भी सामना करना पड़ा. वहीं, ट्रेलर में हनी सिंह ने बताया, मैं बिल्कुल बर्बाद हो चुका था, मैंने अपनी बाल और दाढ़ी बढ़ा लिए थे, लोगों से बात नहीं करता था, मैं रोता था, और सोता था'. हनी सिंह ने बताया कि उनके परिवार ने ही उन्हें दूसरी जिंदगी दी है. वहीं, हनी सिंह ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया, सालों तक मीडिया में मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया, लेकिन मैंने अपनी साइड से कुछ भी नहीं पेश किया, अब डॉक्यूमेंट्री मेरे असल जीवन के बारे में बताएगी, मैं फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि वो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे, अब मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक्साइटेड हूं'.

'यो यो हनी सिंह- फेमस' को मोजेज सिंह और ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने सिखिया एंटरटनेमेंट बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 'यो यो हनी सिंह- फेमस' आगामी 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

पंजाबी रैपर हनी सिंह को 10 साल पुराने केस में प्रदेश सरकार से मिली राहत, जानें क्या है ये पुराना मामला

WATCH : 'गांजा मत फूंका करो, मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई', कॉन्सर्ट के बीच हनी सिंह ने फैंस को दी सलाह - Yo Yo Honey Singh

WATCH : एयरपोर्ट पर फैन ने छुए हनी सिंह के पैर, रैपर बोले- इतना बूढ़ा नहीं हुआ हूं अभी - yo Yo Honey Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details