हैदराबाद: केजीएफ स्टार यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज के तैयार है. 8 जनवरी को यश के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया और उन्हें बर्थडे विश किया. यश का नया लुक लोगों को काफी पसंद आया. 'टॉक्सिक' के ग्लिम्प्स ने 24 घंटे अंदर ही अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के बाद भी कई रिकॉर्ड बनाएगी.
'टॉक्सिक' की ग्लिम्प्स ने 13 घंटे में पुष्पा 2 के व्यूज को पीछे छोड़ते हुए 50 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयनबालन ने टॉक्सिक ग्लिम्प्स को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, यश स्टारर टॉक्सिक ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को पछाड़कर पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन ग्लिम्प बन गई है.
केवीएन प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर 'टॉक्सिक' की ग्लिम्प्स को 24 घंटे में 3 करोड़ 60 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे 5 लाख 51 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसे भारतीय सिनेमा जगत में नया रिकॉर्ड बताया जा रहा है. इससे पहले फिल्म 'पुष्पा 2' की ग्लिम्प्स को 24 घंटे में 2 करोड़ 70 लाख व्यूज मिले थे. 'टॉक्सिक' की ग्लिम्प्स ने इसे महज 13 घंटे में पार कर लिया.