दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बर्थडे पर फैंस को बिग सरप्राइज देंगे KGF स्टार यश, 2 दिन पहले फिल्म 'टॉक्सिक' से छोड़ा नया डैशिंग पोस्टर - YASH

रॉकिंग स्टार यश अपने 39वें बर्थडे पर फैंस को फिल्म टॉक्सिक से बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म से शेयर किया नया पोस्टर.

Yash
यश (Film Toxic Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 6, 2025, 10:40 AM IST

हैदराबाद: रॉकिंग स्टारर यश ने अपनी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक की तैयारी में जुट गए हैं. यश ने अपनी केजीएफ फ्रेंचाइजी से वर्ल्डवाइड खूब पॉपुलैरिटी बटोर ली है. इसके बाद से यश के फैंस को उनकी अगली फिल्म टॉक्सिक का बेसब्री से इंतजार है. यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक आगामी महीनों में ही रिलीज होने जा रही है. बीते साल फिल्म टॉक्सिक का एलान किया गया था और फिल्म से एक टीजर छोड़ा गया था. इसके बाद से यश के फैंस को फिल्म टॉक्सिक की अगली अपडेट का इंतजार है, जो अब बहुत जल्द फैंस को तोहफा मिलने जा रहा है. यश ने आज 6 जनवरी को अपनी फैंस को फिल्म टॉक्सिक से नया सरप्राइजिंग अपडेट दिया है. वहीं, यश 8 जनवरी को अपने 39वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे.

यश देंगे फैंस को सरप्राइज

यश ने आज 6 जनवरी को अपनी फिल्म टॉक्सिक से नए अपडेट में नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक विंटेज कार के पास टॉपी लगाए स्मोकिंग करते दिख रहे हैं. इस पोस्टर में यश का लुक देखते ही बन रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, उसे मुक्त कर रहा हूं...' बस इस यश ने अपने फैंस के लिए यही सरप्राइज छोड़ा है और कहा है 8 जनवरी की सुबह 10.25 पर मिलते हैं'.

टॉक्सिक के बारे में

टॉक्सिक एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें यश अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन महिला फिल्म निर्देशक गीतू मोहनदास कर रही हैं. फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. फिल्म में रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में करीना कपूर, साई पल्लवी, नयनतारा और नवाजुद्दीन सिद्दीक भी नजर आ सकते हैं, लेकन मेकर्स की ओर से अभी यश के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें, फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

KGF 2 को मिला 'बेस्ट कन्नड़ फिल्म' का नेशनल अवार्ड, यश ने सभी विजेताओं को दी बधाई - 70th National Film Awards 2022 - 70TH NATIONAL FILM AWARDS 2022

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार - KGF STAR YASH AND KIARA ADVANI

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल - SIVAKARTHIKEYAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details