मुंबई: शाहरुख खान, इरफान खान, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना जैसे नाम बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा हैं. ये एक्टर्स काफी सफल हैं और उनके काम को दर्शकों के साथ ही क्रीटिक्स भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे से की थी. जीहां से सभी एक समय पर टीवी स्टार्स थे जो आज बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. आज वर्ल्ड टेलीविजन डे है इस मौके पर आइए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जो आज बड़े पर्दे पर सफल हैं लेकिन इन्होंने अपनी शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.
1. शाहरुख खान
जब भी इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स की बात की जाती है तो शाहरुख खान का नाम सामने आता है. शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. किंग खान ने 1989 में मिलिट्री ड्रामा फौजी के साथ अपना करियर शुरू किया. जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की थी. वहीं फिल्म दीवाना से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.
2. इरफान खान
दिवंगत इरफान खान ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत शो 'चाणक्य' और 'भारत एक खोज' से की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वे सिर्फ इंडियन नहीं इंटरनेशनल आइकन बने. उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, पान सिंह तोमर, पीकू, करीब करीब सिंगल जैसी फिल्मों में काम किया है.
3. मौनी रॉय
गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय का बड़ा ब्रेक था वहीं ब्रह्मास्त्र में उनकी परफॉर्मेंस ने लाखों दिल जीते. लेकिन मौनी की शुरुआत भी टेलीविजन से हुई उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'शश्श... फिर कोई है- तृतीय', देवों के देव...महादेव और नागिन जैसे शो में काम किया.
4. आयुष्मान खुराना
2012 में फिल्म विक्की डोनर से बड़ी पहचान बनाने से पहले आयुष्मान ने बिग एफएम, आरजे के रुप में काम किया. साथ ही उन्होंने एमटीवी रोडीज सीज़न 2 के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने जी नेक्स्ट पर कयामत (2007) और एक थी राजकुमारी जैसे टीवी सीरीयल में भी काम किया.
5. सुशांत सिंह राजपूत