दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' से 'स्त्री 2' तक, 2024 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पुष्पा 2'?, यहां जानें - HIGHEST GROSSING FILMS 2024

कल्कि 2898 एडी से स्त्री 2 तक इन फिल्मों ने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर राज किया. क्या अब पुष्पा तोड़ पाएगी इनका रिकॉर्ड.

Pushpa 2
पुष्पा 2 (Movie Posters)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2024, 4:32 PM IST

हैदराबाद : इंडियन सिनेमा ने साल 2023 की तरह साल 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा बटोरा. मौजूदा साल की मोस्ट अवेडेट फिल्म पुष्पा 2 द रूल का रिलीज होना अभी बाकी है और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा. पुष्पा 2 रिलीज हो इससे पहले हम बात करेंगे साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी और साउथ फिल्मों की. साथ ही जानेंगे कि क्या पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन पाएगी या नहीं.

वेट्टैयन

रजीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. अक्टूबर में दशहरा के मौके पर रिलीज हुई रजीकांत और बिग बी स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कारोबार किया था.

भाषा- तमिल

बजट- 200 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 255.8 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर -124.2 करोड़ रु.

प्री-रिलीज बिजनेस- 160 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- एवरेज

हनु-मैन

साल 2024 की मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. किसी को यकीन भी नहीं था कि साउथ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी. बता दें, हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

भाषा- तेलुगू

बजट- 40 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 350 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर - 156.7 करोड़ रु.

प्री-रिलीज बिजनेस- 30 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर

अमरन

साउथ एक्टर सिवाकर्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर एक्शन-एडवेंचर तमिल फिल्म अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. अमरन बीती 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

भाषा- तमिल

बजट- 110 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 327.8 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर - 160.7 करोड़ रु.

प्री-रिलीज बिजनेस- 65 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)

फाइटर

वहीं, इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली थी. फिल्म फाइटर को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. फाइटर ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.

भाषा- हिंदी

बजट-225 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 344.46 करोड़ रु.

ओवरसीज- 99.76 करोड़ रुपये

घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट- 205.55 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- एवरेज से ऊपर

देवरा पार्ट 1

साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 भी शामिल है. सिवा कोराताला के निर्देशन में बनी फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर ने टॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सैफ अली खान तो बतौर विलेन नजर आए थे. इंडियन सिनेमा की ऑस्कर विनर फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर को फिल्म देवरा में देखा गया था. जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म पसंद आई और कलेक्शन की बात करें तो..

भाषा- तेलुगू

बजट-250 करोड़ रु

वर्ल्डवाइड ग्रॉस-443.8 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर- 244.3 करोड़ रु.

प्री-सेल्स बिजनेस- 180 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- सुपर हिट

सिंघम अगेन

वहीं, मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है और मोटा पैसा कमा रही है. सिंघम अगेन अबतक 386.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ को देखा जा रहा है. फिल्म में सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे वाला कैमियो भी है.

भाषा- हिंदी

बजट-300 करोड़ रु.

घरेलू बॉक्स ऑफिस-265.35 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस-386.1 करोड़ रु.

ओवरसीज- 73.19 करोड़ रु.

प्री-सेल्स बिजनेस

वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)

भूल भुलैया 3

सिंघम अगेन के साथ-साथ 1 नंवबर को दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को बहुत पीछे छोड़ दिया है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 421.02 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

भाषा- हिंदी

बजट-150 करोड़ रु.

घरेलू बॉक्स ऑफिस-281.40 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस-421.02 करोड़ रु.

ओवरसीज-89.18 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)

द गोट

वहीं, एक्टिंग से संन्यास ले चुके साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के करियर की सेकेंड लास्ट फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है.

भाषा- तमिल

बजट-350 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 460.3 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर- 223.6 करोड़ रु.

प्री-रिलीड बिजनेसृ 185 करोड़ रु.

वर्डिक्ट-हिट

स्त्री 2

वहीं, साल 2024 में बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर सबसे ज्यादा असर छोड़ने वाली बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.

भाषा- हिंदी

बजट-100 करोड़ रु.

घरेलू बॉक्स ऑफिस-605.8 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 858.4 करोड़ रु.

वर्डिक्ट-ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

कल्कि 2898 एडी

साल 2024 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, विजय देवरकोंडा, एस.एस राजमौली, दुलकर सलमान और दिशा पटानी को देखा गया था.

भाषा- तेलुगू

बजट-550 करोड़ रु

वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 1052.5 करोड़ रुपये

ओवरसीज- 532.4 करोड़ रुपये

प्री-रिलीज बिजनेस-380 करोड़ रुपये

वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर

क्या पुष्पा 2 तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

बता दें, पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने जा रही. वहीं, पुष्पा 2 के पास पूरा दिसंबर है, कमाने के लिए, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा से बड़ी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. वहीं, क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को वरुण धवन. कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म बेबी जॉन रिलीज होगी, लेकिन तब तक पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना काम कर चुकी होगी.

पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में 1 मिलियन टिकट सेल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से खाता खोल सकती है और यह आरआरआर की वर्ल्डवाइड ओपनिंग कमाई 250 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें, अगर ऐसा हुआ तो पुष्पा 2 की कमाई की आंधी को फिर कोई नहीं रोक पाएगा और फिर पुष्पा 2 अपने लाइफटाइम कलेक्शन से कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी धराशयी कर सकती है.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2' ने टिकट के ऊंचे दामों से तोड़ा रिकॉर्ड, रिलीज से 2 दिन पहले फिल्म के खिलाफ याचिका दर्ज

WATCH: 'विजन, एफर्ट, हार्डवर्क', रिलीज से 2 दिन पहले वीडियो वायरल, देखें कैसे-कहां शूट हुईं 'पुष्पा 2'

Pushpa 3 CONFIRMED: 'पुष्पा 3' के टाइटल से हटा पर्दा, अल्लू अर्जुन की फिल्म में विजय देवराकोंडा की एंट्री, देखें इनसाइड फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details