हैदराबाद : इंडियन सिनेमा ने साल 2023 की तरह साल 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा बटोरा. मौजूदा साल की मोस्ट अवेडेट फिल्म पुष्पा 2 द रूल का रिलीज होना अभी बाकी है और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा. पुष्पा 2 रिलीज हो इससे पहले हम बात करेंगे साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी और साउथ फिल्मों की. साथ ही जानेंगे कि क्या पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन पाएगी या नहीं.
वेट्टैयन
रजीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. अक्टूबर में दशहरा के मौके पर रिलीज हुई रजीकांत और बिग बी स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कारोबार किया था.
भाषा- तमिल
बजट- 200 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 255.8 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड शेयर -124.2 करोड़ रु.
प्री-रिलीज बिजनेस- 160 करोड़ रु.
वर्डिक्ट- एवरेज
हनु-मैन
साल 2024 की मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. किसी को यकीन भी नहीं था कि साउथ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी. बता दें, हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भाषा- तेलुगू
बजट- 40 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 350 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड शेयर - 156.7 करोड़ रु.
प्री-रिलीज बिजनेस- 30 करोड़ रु.
वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर
अमरन
साउथ एक्टर सिवाकर्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर एक्शन-एडवेंचर तमिल फिल्म अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. अमरन बीती 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
भाषा- तमिल
बजट- 110 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 327.8 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड शेयर - 160.7 करोड़ रु.
प्री-रिलीज बिजनेस- 65 करोड़ रु.
वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)
फाइटर
वहीं, इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली थी. फिल्म फाइटर को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. फाइटर ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
भाषा- हिंदी
बजट-225 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 344.46 करोड़ रु.
ओवरसीज- 99.76 करोड़ रुपये
घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट- 205.55 करोड़ रु.
वर्डिक्ट- एवरेज से ऊपर
देवरा पार्ट 1
साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 भी शामिल है. सिवा कोराताला के निर्देशन में बनी फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर ने टॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सैफ अली खान तो बतौर विलेन नजर आए थे. इंडियन सिनेमा की ऑस्कर विनर फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर को फिल्म देवरा में देखा गया था. जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म पसंद आई और कलेक्शन की बात करें तो..
भाषा- तेलुगू
बजट-250 करोड़ रु
वर्ल्डवाइड ग्रॉस-443.8 करोड़ रु.
वर्ल्डवाइड शेयर- 244.3 करोड़ रु.
प्री-सेल्स बिजनेस- 180 करोड़ रु.
वर्डिक्ट- सुपर हिट
सिंघम अगेन
वहीं, मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है और मोटा पैसा कमा रही है. सिंघम अगेन अबतक 386.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ को देखा जा रहा है. फिल्म में सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे वाला कैमियो भी है.
भाषा- हिंदी