हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली सेलिब्रिटी पावरपैक कपल्स में से एक हैं. इस खूबसूरत जोड़ी का आज शादी की 7वीं सालगिरह हैं. फैंस पुरानी यादों को साझा करते हुए कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच अनुष्का शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू हाथ आया है, जिसमें वह अपनी शादी और करियर के बारे में खुलकर बात करती दिखी हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने करियर को लेकर पहले की क्लियर थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बाद की जिंदगी के बारे में खुलासा किया था.
एक पुराने इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा से पूछा गया था कि क्या शादी उनके लिए कितना इम्पोर्टेंट हैं? इस पर अनुष्का ने कहा, 'बहुत इम्पॉर्टेंट है. मैं शादी करना चाहती हूं. मैं बच्चे भी चाहती हूं. और और, जब मैं शादी कर लूंगी तो शायद मैं काम नहीं करना चाहूंगी'.