हैदराबाद:गरीबों के मसीहा और एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी मास एक्शन फिल्म फतेह की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. फतेह जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. फतेह का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर से होगा. अब सोनू सूद अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं. इस दौरान सामने आया है कि कोविड 19 में गरीबों की मदद करने के बाद सोनू सूद के पास कई राजनीतिक ऑफर आए और उन्होंने इन सभी ठुकरा दिया. सोनू को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें सीएम-डिप्टी सीएम जैसे पद भी ऑफर हो चुके हैं, लेकिन सोनू ने इन पदों को लेने से क्यों इनकार किया आइए जानते हैं.
सोनू सूद को मिला सीएम का पद?
सोनू सूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें इन सब बातों का जिक्र हुआ था. इसमें एक्टर ने बताया, ' मुझे सीएम का पद ऑफर हुआ था, लेकिन मेरे मना करने के बाद उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बन जाओ, देश के प्रभावशाली लोगों ने मुझे यह ऑफर दिया था, कहा था हमारे साथ जुड़ जाओ, यह वाकई में मेरे लिए बहुत बड़ा फैसला था'.
सोनू सूद ने क्यों ठुकराया ऑफर?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सोनू ने आगे बताया, ' पॉपुलर होने के बाद लोग आसमान में उड़ने लगते हैं और आसमान में ऑक्सीजन कम होता है, हम भी ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन वहां टिके रहना मुश्किल है, लोगों ने मुझे बोला कि बड़े-बड़े स्टार्स राजनीति में जाने का सपना देखते हैं और तुमने इसे ठुकरा रहे हो, मैंने कहा राजनीति में लोग दो कारणों सत्ता का लालच और पैसों की वजह से आते हैं, लेकिन मेरी इन दोनों में ही दिलचस्पी नहीं है, लेकिन मैं लोगों की मदद ऐसे ही करता रहूंगा, राजनीति में आकर मैं अपनी स्वतंत्र होकर काम करने की आजादी को खत्म नहीं करना चाहता हूं'.