दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कौन हैं डिंपल क्वीन हानिया आमिर, जिसने 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण के सीन को किया रिक्रिएट? - HANIA AAMIR

फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक सीन रिक्रिएट कर हानिया आमिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. आइए जानते हैं इस हसीना के बारे में...

Deepika Padukone  Hania Aamir
दीपिका पादुकोण-प्रतीकात्मक फोटो (Poster-Canva)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 25, 2025, 2:05 PM IST

हैदराबाद:दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' 2007 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के कई ऐसे सीन हैं, जो आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत हसीना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण का एक सीन रिक्रिएट करती नजर आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

दीपिका पादुकोण का सीन रिक्रिएट करने वाली इस हसीना का नाम हानिया आमिर है. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में 'हाय' लिखा है. वीडियो में, हानिया गिल्टर गोल्डन ग्राउन पहनकर एक प्रोग्राम पर पहुंची नजर आती हैं.

वीडियो में हानिया को कार से उतरकर रेड कार्पेट पर चलते समय फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण के किरदार शांति प्रिया की तरह फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में फिल्म का गाना 'आंखों में तेरी अजब सी' सुना जा सकता है. दीपिका की तरह ही हाव-भाव और हरकतें दोहराते हुए हानिया अपने लिए चीयर कर रही भीड़ को देखकर मुस्कुराती हैं. वह फैंस को फ्लाइंग किस भी देती हैं. उनके वीडियो को भारत और पाकिस्तान के लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

कौन है हानिया आमिर?
हानिया आमिर एक पाकिस्तानी अदाकारा हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी फfल्म जनान (2016) से अपने करियर की शुरुआत की और घर-घर में मशहूर हो गईं. उन्होंने मेरे हमसफर, मुझे प्यार हुआ था, इश्किया और आना जैसे कई हिट पाकिस्तानी ड्रामा में काम किया है. हानिया हाल ही में हिट ड्रामा कभी मैं कभी तुम में फहाद मुस्तफा के साथ शारजीना के रूप में नजर आईं. यह शो पाकिस्तानी टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला प्रोग्राम बन गया.

पाकिस्तान के अलावा, हानिया के भारत में भी काफी सारे फैंस हैं. मैनचेस्टर में एक कार्यक्रम में हानिया से पूछा गया था कि क्या वह कभी बॉलीवुड फिल्मों या म्यूजिक वीडियो में काम करेंगी. उन्होंने कहा, 'जब भी यह सवाल पूछा जाता है, तो ऐसा लगता है कि यह कुछ तो गलत है. लेकिन यह आर्ट है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा कर सकती हूं, तो क्यों नहीं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details