हैदराबाद:दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' 2007 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के कई ऐसे सीन हैं, जो आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत हसीना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण का एक सीन रिक्रिएट करती नजर आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
दीपिका पादुकोण का सीन रिक्रिएट करने वाली इस हसीना का नाम हानिया आमिर है. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में 'हाय' लिखा है. वीडियो में, हानिया गिल्टर गोल्डन ग्राउन पहनकर एक प्रोग्राम पर पहुंची नजर आती हैं.
वीडियो में हानिया को कार से उतरकर रेड कार्पेट पर चलते समय फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण के किरदार शांति प्रिया की तरह फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में फिल्म का गाना 'आंखों में तेरी अजब सी' सुना जा सकता है. दीपिका की तरह ही हाव-भाव और हरकतें दोहराते हुए हानिया अपने लिए चीयर कर रही भीड़ को देखकर मुस्कुराती हैं. वह फैंस को फ्लाइंग किस भी देती हैं. उनके वीडियो को भारत और पाकिस्तान के लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.