मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बेहद खास है. हालांकि इस बात का सब जानते हैं कि आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्म स्टारडम से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह एक मिस्ट्री गर्ल है. कहा जा रहा है कि आर्यन खान इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं आर्यन खान की मिस्ट्री गर्ल?
आपको बता दें, आर्यन खान का नाम कभी अनन्या पांडे तो कभी शनाया कपूर से जुड़ता रहा है, लेकिन आर्यन ने अपने कथित अफेयर के चर्चों पर कभी रिएक्ट नहीं किया है. इस बार आर्यन खान का नाम ब्राजिलियन एक्ट्रेस लौरिसा बोनसी से जुड़ा है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो आर्यन और लौरिसा बोनसी एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.
आर्यन खान और लौरिसा बोनसी के कथित अफेयर की खबरें उस वक्त सोशल मीडिया पर फैलने लगी, जब एक रैडिट यूजर ने इन दोनों स्टार्स का साथ में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आर्यन खान और लौरिसा बोनसी साथ में दिख रहे हैं. अब इस वीडियो पर यूजर्स ने हरकते करना शुरू कर दिया है. एक ने लिखा है, कुछ दिनों में मैंने पढ़ा था कि यह दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं'.