हैदराबाद:साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस ओविया हेलेन इन दिनों अपने प्राइवेट वीडियो के लीक होने के चलते खूब चर्चा में हैं. ओविया का प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर खूब दौड़ रहा है. एक्ट्रेस ने अब अपने लीक हुए प्राइवेट वीडियो पर अपना रिएक्शन दे दिया है. ओविया साउथ सुपरस्टार कमल हासन के पॉपुलर शो बिग बॉस तमिल की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं, ओविया हेलेन और प्राइवेट लीक वीडियो पर क्या बोलीं एक्ट्रेस'.
लीक प्राइवेट वीडियो पर ओविया का कमेंट
प्राइवेट लीक वीडियो में ओविया को आपत्तिजनक हालत में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप खूब वायरल हो रही है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि यह डीपफेक वीडियो है. वहीं, बीती 12 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की थी और जिसके बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस से अपना पूरा प्राइवेट वीडियो शेयर करने को कहा था. इस पर अब एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपना कमेंट बॉक्स लॉक्ड कर दिया है, लेकिन इससे स्क्रीनशॉट्स खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें, प्राइवेट वीडियो पर एक्ट्रेस मांगने पर एक्ट्रेस ने यूजर के सवाल के जवाब में कहा है 'अगली बार भाई'.
ओविया हेलेन के बारे में
ओविया हेलेन 33 साल की हैं. ओविया तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. ओविया ने साल 2007 में पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'कंगारू' से डेब्यू किया था. इसके बाद से वह सिनेमा में एक्टिव हैं. ओविया ने साल 2017 में बिग बॉस तमिल सीजन 1 बतौर कंटेस्टेंट और साल 2018 में बिग बॉस 2 में बतौर गेस्ट भाग लिया था. ओविया को पिछली बार मलयालम फिल्म ब्लैक कॉफी (2021) में देखा गया था. ओविया साल 2021 के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. ओविया का जन्म थिरुसुर (केरल) में एक सीरियन क्रिश्चियन परिवार में हुआ है. ओविया ने थिरुसुर से अपनी पढ़ाई की है.