मुंबई: दिशा पटानी के पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पटानी एक बड़े फ्रॉड का शिकार हुए हैं. दिशा के पिता को एक फ्रॉड के जरिए 25 लाख रुपये का चूना लगा है. दरअसल, दिशा के पिता से सरकारी आयोग में हाई पोस्ट दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये ठगे गए हैं. इस मामले में एक्ट्रेस के पिता ने बीते शुक्रवार की शाम को बरेली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, बरेली पुलिस स्टेशन के प्रभारी डीके शर्मा ने इस पूरे मामले पर बताया, ' दिवाकर गर्ग, शिवेंद्र प्रताप सिंह, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग समेत एक अज्ञात शख्स पर आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप लगा है. वहीं, पुलिस इन सभी की जांच में जुट गई है. आपको बता दें, दिशा पटानी की फैमिली बरेली के सिविल लाइंस इलाके में रहती है. वहीं, एक्ट्रेस के पिता की रिपोर्ट के अनुसार वह शिवेंद्र प्रताप को जानते हैं. शिवेंद्र के जरिए ही वह जयप्रकाश और दिवाकर गर्ग से मिले थे.