दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वेव्स समिट 2025 विजन से खिले फिल्मी सितारों के चेहरे, SRK, अक्षय कुमार समेत इन सेलेब्स ने की पीएम मोदी की तारीफ - WAVES SUMMIT 2025

शाहरुख खान, आर. माधवन समेत कई फिल्मी सितारों ने मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है.

SRK, PM Narendra Modi, Akshay Kumar
SRK, पीएम मोदी,अक्षय कुमार (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 7:27 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की बेहतरी के लिए उनके विजन की प्रशंसा की है. इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, आर माधवन, अनिल कपूर जैसे कई फिल्मी सितारों ने भी पीएम मोदी की सराहना की है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की और आगामी विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) 2025 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया. शाहरुख ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं बहुत ही बेसब्री से WAVES - फिल्म एंड एंटरटेनमेंट वर्ल्ड समिट का इंतजार कर रहा हूं, जो हमारे देश में ही आयोजित किया जाएगा. यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे इंडस्ट्री का जश्न मनाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है. यह एक ऐसा अवसर है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा और बचाव करता है. नरेंद्र मोदी जी'.

अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स पोस्ट के जरिए पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "अब यह मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को बढ़ावा देने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी जी का विजन है. काफी शानदार विचार है. उम्मीद है कि वेव्स समिट 2025 पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा'.

अनिल कपूर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणा देता रहेगा. वेव्स समिट 2025 भारत को फिल्म और एंटरटेनमेंट का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्रिएटिविटी और कोलैबोरेशन सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया को एक साथ आते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. मन की बात'.

आर. माधवन ने मोदी को उनकी इस स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, 'यह बिल्कुल सच है और इस स्वीकृति के लिए नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह एक बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ा प्रोत्साहन है, और मुझे उम्मीद है कि हम अपने देश को बहुत गौरवान्वित करते रहेंगे और आने वाले भविष्य में इस इंडस्ट्री की सॉफ्ट पावर क्षमताओं को काफी बढ़ाएंगे'.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने एक्स पर पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार को मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का समर्थन करते हुए देखना बहुत अच्छा लगा. यह देखकर काफी एक्साइटेड हूं कि कैसे वेव्स समिट 2025 सभी को एक साथ लाकर और वैश्विक प्रभाव डालकर इंडस्ट्री में हलचल मचाएगा'.

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में खड़े होने वाली अन्य हस्तियों में संजय दत्त, विवेक अग्निहोत्री और एकता कपूर शामिल हैं. इन सितारों ने भी पीएम मोदी के इस विजन की तारीफ करते हुए वेव्स समिट 2025 का सपोर्ट किया है.

क्या है वेव्स?
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) समिट के शुभारंभ का अनाउंसमेंट किया, जिसमें भारत को ग्लोबल कंटेट क्रिएशन का हब बनाने पर जोर दिया गया है. भारत पहली बार 5 फरवरी से 9 फरवरी तक वेव्स समिट की मेजबानी करेगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details