हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की बेहतरी के लिए उनके विजन की प्रशंसा की है. इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, आर माधवन, अनिल कपूर जैसे कई फिल्मी सितारों ने भी पीएम मोदी की सराहना की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की और आगामी विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) 2025 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया. शाहरुख ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं बहुत ही बेसब्री से WAVES - फिल्म एंड एंटरटेनमेंट वर्ल्ड समिट का इंतजार कर रहा हूं, जो हमारे देश में ही आयोजित किया जाएगा. यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे इंडस्ट्री का जश्न मनाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है. यह एक ऐसा अवसर है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा और बचाव करता है. नरेंद्र मोदी जी'.
अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स पोस्ट के जरिए पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "अब यह मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को बढ़ावा देने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी जी का विजन है. काफी शानदार विचार है. उम्मीद है कि वेव्स समिट 2025 पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा'.
अनिल कपूर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणा देता रहेगा. वेव्स समिट 2025 भारत को फिल्म और एंटरटेनमेंट का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्रिएटिविटी और कोलैबोरेशन सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया को एक साथ आते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. मन की बात'.