मुंबई:न्यूली मेरिड बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल 21 फरवरी को शादी की थी. उनकी शादी गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इसे और भी खास बना दिया. एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कपल के इस खास दिन पर भांगड़ा करके संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए थे. अभी हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने 15 साल पहले जैकी वादा किया था कि वे उनकी शादी में डांस करेंगी.
15 साल पहले किया वादा निभाया
ब्लैक आउटफिट में शिल्पा और राज कुंंद्रा कमाल के लग रहे थे इसके साथ ही उनका डांस भी कमाल का था. बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी वाइब भी उनके डांस में थी. शेयर किए गए वीडियो में, स्टार जोड़ी को पंजाबी हिट नंबर, मुंडियां टन बचके राहिन पर अपने शानदार भांगड़ा मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'भांगड़ा का भरपूर डोज, जैकी से 15 साल पहले किया गया एक वादा निभाते हुए, जिन्होंने हमारे संगीत में डांस किया था…पता नहीं था कि मेरे हसबैंड इस सुपररर से ऊपरररर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे. आई लव यू जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह.
रकुल-जैकी का आया ये रिएक्शन