मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक कंप्लीट फैमिली मैन भी हैं. शाहरुख प्रोफेशन के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी पूरा समय देने में पीछे नहीं रहते हैं. शाहरुख शुरू से ही अपने बच्चों के स्कूल फंक्शन तक में शामिल होते नजर आए हैं. वहीं, पिछली बार शाहरुख खान अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल में हुए एनुअल फंक्शन डे में देखा गया था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान और अबराम खान के साथ फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. अब यह वीडियो शाहरुख खान के फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रहा है.
बता दें, साल 2023 में पठान, जवान और फिर डंकी की सफलता से गदगद हुए शाहरुख खान इंटरनली बेहद खुश हैं. ऐसे में वह अपने परिवार को भी पूरा समय देते दिख रहे हैं. सामने आए वीडियो की बात करें इसमें शाहरुख अपने घर में बने ग्राउंड में दोनों बच्चे और घर के स्टाफ संग फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. सभी को व्हाइट रंग की टी-शर्ट में खेलते देखा जा रहा है.