दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'शीला की जवानी' पर इस साउथ हसीना ने लगाए ठुमके, एक्ट्रेस के मूव्स पर दिल हार बैठे फैंस - Sai Pallavi - SAI PALLAVI

Sai Pallavi Dances on Sheila Ki Jawani: साईं पल्लवी एक अच्छी एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. उनके डांस के करोड़ों फैंस हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो उनके कॉलेज फेस्ट का है. जिसमें वे कैटरीना कैफ के फेमस आइटम नंबर 'शीला की जवानी' पर डांस कर रही हैं.

Sai Pallavi
साईं पल्लवी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 3:27 PM IST

मुंबई:साउथ हसीना साईं पल्लवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. वायरल क्लिप में साईं को फिल्म तीस मार खां से कैटरीना कैफ के हिट ट्रैक 'शीला की जवानी' पर डांस करते देखा जा सकता है. वह ब्लॉकबस्टर गाने में कैटरीना के स्टेप पर ही डांस करते देखा जा सकता है. दरअसल यह वीडियो उनके कॉलेज फेस्ट का है. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर साईं का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'साईं पल्लवी अपने कॉलेज फेस्ट में 'शीला की जवानी' पर थिरकती हुई.

फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

साईं का ये वीडियो उनके कॉलेज फेस्ट का है जिसमें वे शीला की जवानी पर कैटरीना के स्टेप्स फॉलो कर रही हैं और वहां मौजूद स्टूडेंट्स उनके खूब तालीयां बजा रहे हैं. साईं का डांस वाकई कमाल का है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'साईं का डांस कमाल का है'. वहीं एक ने लिखा, 'आपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी साईं'.

रामायण में सीता के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें तो साईं पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगी. उन्हें सीता के रोल के लिए चुना गया है, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हाल ही में खबर आई थी कि साईं पल्लवी देवी सीता के किरदार के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं, जबकि रणबीर ने फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये फीस मांगी है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. रामायण की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई और साई पल्लवी के जल्द ही शूटिंग में शामिल होने की संभावना है. इसके लिए मुंबई में एक भव्य अयोध्या जैसा सेट बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details