मुंबई:साउथ हसीना साईं पल्लवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. वायरल क्लिप में साईं को फिल्म तीस मार खां से कैटरीना कैफ के हिट ट्रैक 'शीला की जवानी' पर डांस करते देखा जा सकता है. वह ब्लॉकबस्टर गाने में कैटरीना के स्टेप पर ही डांस करते देखा जा सकता है. दरअसल यह वीडियो उनके कॉलेज फेस्ट का है. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर साईं का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'साईं पल्लवी अपने कॉलेज फेस्ट में 'शीला की जवानी' पर थिरकती हुई.
फैंस के आए ऐसे रिएक्शन
साईं का ये वीडियो उनके कॉलेज फेस्ट का है जिसमें वे शीला की जवानी पर कैटरीना के स्टेप्स फॉलो कर रही हैं और वहां मौजूद स्टूडेंट्स उनके खूब तालीयां बजा रहे हैं. साईं का डांस वाकई कमाल का है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'साईं का डांस कमाल का है'. वहीं एक ने लिखा, 'आपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी साईं'.