मुंबई:मुंज्या की सक्सेस के बाद डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार काकुड़ा लेकर आ रहे हैं जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसके पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर आदित्य, रितेश देशमुख, साकिब सलीम ने फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई. वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म में खास रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को उनकी हाल ही में हुई शादी के लिए कुछ सलाह भी दी.
फिल्म का नाम 'काकुड़ा' क्यों रखा?
मेकर्स से इंटरव्यू में पूछा गया कि फिल्म का नाम काकुड़ा क्यों रखा गया. इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने कहा- हम इसे मिस्ट्री रखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि लोग सोचें कि आखिर ये कैसा नाम है या ये नाम क्यों रखा गया है. इससे फिल्म देखने में और भी दिलचस्प लगेगी. लेकिन मैं आपको बता दूं कि काकुड़ा ही हमारा घोष्ट है. वहीं रितेश देशमुख को फिल्म में कास्ट करने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा-रितेश की कॉमिक टाइमिंग बढ़िया है और मुझे लगता है कि वे इस रोल के लिए बेस्ट हैं.