दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: रणवीर सिंह ने पहना 2 करोड़ का नेकलेस, हाई हील्स देख फैंस बोले- दीपिका की पहन ली.. - Ranveer singh 2 Crore necklace - RANVEER SINGH 2 CRORE NECKLACE

Ranveer Singh's 2 Crore necklace: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक 2 करोड़ का नेकलेस और व्हाईट हाई हील्स पहनी जिसको लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 7:23 PM IST

Updated : May 9, 2024, 9:54 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंकरणवीर सिंह को हाल ही में एक बेशकीमती नेकलेस पहने हुए देखा गया. जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है. इसके साथ ही उनकी एक और चीज ने लोगों को अट्रैक्ट किया वो है उनकी हाई हील्स. रणवीर ने व्हाईट कलर के साटन शर्ट और मैचिंग ट्राउजर के साथ व्हाईट हाई हील्स पहनी जो कुछ अलग लुक था. एक्टर अक्सर अजीबोगरीब फैशन के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए फैंस के लिए ये कुछ नया तो नहीं लेकिन यूनिक जरूर था.

रणवीर सिंह के नेकलेस की कीमत है 2 करोड़

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को काफी समय बाद बुधवार को स्पॉट किया गया. जब उन्होंने मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लिया. अपने स्टाइल से लाइमलाइट चुरा ली. दरअसल इस इवेंट में वे एक डायमंड नेकलेस पहनकर पहुंचे जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नेकलेस की कीमत 2 करोड़ है. जी हां रणवीस सिंह का यह नेकलेस काफी महंगा है. फैंस इस नेकलेस को लेकर अजीबोगरीब कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'इतना महंगा नेकलेस'.

हाई हील्स ने खींचा सबका ध्यान

नेकलेस के अलावा रणवीर की एक और चीज ने सबका ध्यान खींचा उनकी व्हाईट हाई हील्स. दरअसल इस इवेंट में रणवीर व्हाईट शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर और हाई हील्स पहनकर पहुंचे. जो सबके लिए यूनिक स्टाइल था. इस हाई हील्स के लिए भी रणवीर को सुर्खियां तो मिलनी ही थी. वहीं फैंस ने भी इस पर खूब फनी कमेंट्स किए. एक ने लिखा, 'दीपिका की पहन ली है क्या?', वहीं एक ने लिखा, 'हर बार आप कुछ नया लेकर आते हो रणवीर, ये भी एकदम अलग ही था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 9, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details