मुंबई:बॉलीवुड एक्टररणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक शानदार नई कार खरीदी है. उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक शानदार लेक्सस एलएम कार का स्वागत किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखते ही लोगों की निगाहें उस पर टिकी रह गईं. बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल ने 2.50 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएम कार खरीदी. जब उनकी इस कार ने अपार्टमेंट में एंट्री ली उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे देखते ही फैंस को उनकी ये कार काफी अच्छी लगी और सभी की निगाहें इस पर टिकीं रह गईं.
हाल ही में खरीदी थी 6 करोड़ की बेंटले
लेक्सस एलएम खरीदने से पहले रणबीर और आलिया ने रेंज रोवर और बेंटले खरीदी थी. इस साल अप्रैल में एक्टर ने अपनी बिल्कुल नई लक्जरी कार बेंटले खरीदी जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है. रणबीर को अपनी बेंटले में घूमते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के पास डार्क ब्लू बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 है. इस ब्रिटिश लग्जरी कार की ऑन-रोड कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है, एक्स-शोरूम कीमत 5.2 करोड़ रुपये है. पिछले साल रणबीर ने 4 करोड़ रुपये की शानदार रेंज रोवर भी खरीदी थी.