दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'द राजा साब' के सेट पर 'बाहुबली' की धमाकेदार एंट्री, वायरल क्लिप देख फैंस बोले- अन्ना... - Prabhas The Raja Saab - PRABHAS THE RAJA SAAB

Prabhas enters 'The Raja Saab' set in a new look: प्रभास निर्देशक मारुति की आगामी फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में सेट से उनका नया लुक सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 4:23 PM IST

हैदराबाद:तेलुगु सुपरस्टार प्रभास जिन्हें पिछली बार 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' में देखा गया था. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग कर रहे हैं. 'द राजा साब' के सेट पर नए लुक में एंट्री का उनका एक हालिया वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रभास लंबे बालों में फिट नजर आ रहे हैं. हैदराबाद में फिल्म सेट पर उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी का वेलकम किया और कुछ लोगों से हाथ मिलाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

साउथ सुपरस्टार प्रभास पिछली फिल्म 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' थी. जिसके बाद वे अब वे अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग कर रहे हैं. 'द राजा साब' के सेट पर न्यू लुक में एंट्री का उनका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रभास लंबे बालों में फिट नजर आ रहे हैं. हैदराबाद में फिल्म के सेट पर उन्होंने सभी का स्वागत किया और कुछ लोगों से हाथ मिलाया.

फैंस ने दिये ऐसे रिेएक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल वीडियो 'द राजा साब' के सेट पर शूट किया गया था. प्रभास को फिल्म सेट पर देखकर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया. संक्रांति 2024 के अवसर पर, 'द राजा साब' टाइटल के साथ फर्स्ट-लुक पोस्टर की घोषणा की गई थी. पहले इस फिल्म का नाम 'राजा डीलक्स' था.

'द राजा साब' में प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार सहित कई कलाकार खाल रोल में हैं. यह मास एंटरटेनर पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत एसएस थमन ने दिया है. वरलक्ष्मी सरथकुमार, जिशु सेनगुप्ता और ब्रह्मानंदम भी कलाकारों का हिस्सा हैं. 'द राजा साब' और 'नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' के अलावा प्रभास के पास निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'स्पिरिट' भी है. फिल्म 2024 के अंत में फ्लोर पर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details