मुंबई: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' के मेकर्स पहला ट्रैक 'नैना' रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर चल रही चर्चा को बढ़ाते हुए, करीना कपूर खान ने सोमवार को गाने का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला टीजर जारी किया, जो कल 5 गाना रिलीज होने वाला है.
'नैना' टाइटल वाले स्निपेट में, स्लिट वाला खूबसूरत हरे रंग का गाउन पहनकर करीना अपने चार्म और एलेगेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए देखा जा सकता है. करीना ने टीजर को कैप्शन दिया, 'सभी यात्री ध्यान दें. साल का सबसे हॉट ट्रैक लगभग यही है. नैना सॉन्ग, कल रिलीज होगा.' जैसे ही टीजर साझा किया गया, वैसे कमेंट सेक्शन में फैंस की हलचल तेज हो गई. करिश्मा कपूर ने लिखा, 'इंतजार कर रही हूं.' एक यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन साथ..करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'इंतजार नहीं कर सकता.'