दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: CISF जवान पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का आरोप - Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 6:18 PM IST

Kangana Ranaut
कंगना रनौत (IANS)

मुंबई:लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की मंडी से चुनाव जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. एक्ट्रेस ने यह आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कंगना को झगड़ते हुए देखा जा सकता है. थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.

कंगना ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

मंडी से भाजपा की निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वह दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. रानौत के अनुसार, जब वह UK707 फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. वहीं कंगना ने सीआईएसएफ गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयान पर थी CISF जवान

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके अनुसार सीआईएसएफ महिला जवान किसान आंदोलन के दौरान कंगना के दिए गए बयान से नाराज थी. इस वजह से उन्होंने कंगना के साथ ऐसा किया. सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. फिलहाल एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उन्हें कमांडेट रूम में बैठाकर रखा है.

मामले को देखते हुए जांच समिति गठित हुई

एक कांस्टेबल-रैंक सीआईएसएफ अधिकारी ने कथित तौर पर तलाशी के दौरान चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कंगना को थप्पड़ मार दिया. मामले की जांच करने के लिए सीनियर ऑफिसर्स की एक जांच समिति गठित की गई है. कंगना चंड़ीगडढ़ से दिल्ली पहुंच गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कंगना ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों के अंतर से हराया.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Jun 6, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details