मुंबई:लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की मंडी से चुनाव जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. एक्ट्रेस ने यह आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कंगना को झगड़ते हुए देखा जा सकता है. थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
कंगना ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मंडी से भाजपा की निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वह दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. रानौत के अनुसार, जब वह UK707 फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. वहीं कंगना ने सीआईएसएफ गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयान पर थी CISF जवान