मुंबई:टीवी एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर हिना खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जो 2 अक्टूबर को था. अब हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फैंस द्वारा भेजे गए गिफ्ट और सरप्राइज को देखकर दंग रह गईं. उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें कमरे तक लाया गया जो पूरा गिफ्ट्स से भरा हुआ था. जैसे ही हिना ने आंखों से पट्टी से हटाई वे देखकर इमोशनल हो गईं. यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
फैंस के सरप्राइज देख इमोशनल हुईं हिना
वीडियो शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन लिखा, 'कितना प्यारा सरप्राइज, यह निरंतर प्यार, धूमधाम और अटूट सपोर्ट मेरे लिए बहुत खास है. मैं हर साल आपके समर्पण, सपोर्ट और तारीफों से काफी खुश हूं. आप हर बार खुद को बेहतर साबित करते हैं. हर मुश्किल और मुश्किल में, हर कठिनाई में, हर चुनौती में.. आप सभी, मेरे हिनाहोलिक्स मेरी ताकत, मेरी छाया, मेरे पैरेंट्स की तरह रहे हैं. मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं.. चाहे कुछ भी हो.. और आपने इसे बार-बार साबित किया है और यहां तक कि मेरी लाइफ के ऐसे दौर में भी.