मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्में ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. फिलहाल दीपिका पादुकोण अपनी हालिया रिलीज फिल्म फाइटर से सुर्खियों में हैं तो वहीं रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. अब इस स्टार कपल के चर्चा में आने की वजह है सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो. इस कथित वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि कपल बेल्जियम के एक मॉल में साथ में शॉपिंग कर रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
मॉल से वायरल कपल का वीडियो
बता दें, मॉल से वायरल हुए वीडियो में दीपिका पादुकोण को कपड़ों की शॉपिंग करते देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण को ब्लैक आउटफिट में देखा जा रहा है. वहीं, वहीं, दीपिका अपनी कलेक्शन के बाद रणवीर सिंह की ओर देखती हुई दिख रही हैं. 44 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.