दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : फेस मास्क लगाकर भक्तों की भीड़ संग राम मंदिर में घुसा ये एक्टर, क्या आप पहचान पाए इसे? - अनुपम खेर राम मंदिर

Anupam Kher Ram Mandir: न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ अयोध्या के राम मंदिर का ही चर्चा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फेम एक्टर चेहरा छिपाकर भीड़ के बीच पहुंचा और भव्य राम मंदिर को अपने कैमरे में कैद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 5:26 PM IST

मुंबई: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, आलिया-रणबीर, रोहित शेट्टी, कंगना रनौत के नाम शामिल हैं. समारोह के बाद सितारों ने सोशल मीडिया पर अयोध्या से शुभ अवसर की तस्वीरें शेयर की हैं. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भव्य राम मंदिर का वीडियो साझा किया है. इस खास पल को कैमरे में कैद करने के लिए एक्टर भीड़ के बीच पहुंच गए थे.

अनुपम खेर ने समारोह में शामिल होने के बाद आज, 23 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राम मंदिर का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में स्माइली फेस के साथ लिखा है, 'कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था. पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था. जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, 'भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया.' जय श्रीराम.'

वीडियो में अनुपम खेर को अपना चेहरा छिपाकर भीड़ के बीच खड़े देखा जा सकता है. उन्होंने कैप और स्काफ से अपने चेहरे को बांध रखा था. वे अपने मोबाइल लेकर भीड़ के बीच जाते हैं और राम मंदिर के पंडाल का मनोरम दृश्य कैप्चर कर वापस आ जाते हैं.

इस वीडियो के पोस्ट होते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. एक फैन ने लिखा है, 'आज आप अभिनय से भी दिल जीत लिए.' एक ने लिखा है, 'आपकी ये चीज देख कर बहुत अच्छा लगा सर. जय श्री राम'. अन्य फैंस ने भी एक्टर की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में जय श्रीराम लिखा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details