मुंबई: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, आलिया-रणबीर, रोहित शेट्टी, कंगना रनौत के नाम शामिल हैं. समारोह के बाद सितारों ने सोशल मीडिया पर अयोध्या से शुभ अवसर की तस्वीरें शेयर की हैं. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भव्य राम मंदिर का वीडियो साझा किया है. इस खास पल को कैमरे में कैद करने के लिए एक्टर भीड़ के बीच पहुंच गए थे.
अनुपम खेर ने समारोह में शामिल होने के बाद आज, 23 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राम मंदिर का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में स्माइली फेस के साथ लिखा है, 'कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था. पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था. जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, 'भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया.' जय श्रीराम.'