मुंबई:फिल्म जगत के मोस्ट लवेबल कपल की बात करें तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं. दोनों स्टार अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रुमर्ड कपल गाड़ी में एक-दूजे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में फैंस के सामने पहुंचते ही आदित्य मजेदार तरीके से रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं.
WATCH: एक-दूजे संग कार में बैठे नजर आए अनन्या-आदित्य, पैप को देखते ही कुछ ऐसा रहा रूमर्ड कपल का रिएक्शन - अनन्या आदित्य रकुल जैकी की शादी
Ananya Panday and aditya roy kapur : रुमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गाड़ी में एक-दूजे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. पैपराजी को देख कर रूमर्ड कपल का मजेदार रिएक्शन सामने आया है. देखिए यहां.
Published : Feb 21, 2024, 5:21 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोर व्हीलर गाड़ी में आदित्य के साथ अनन्या पांडे बैठी नजर आ रही हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एयरपोर्ट पहुंचे कूल लुक में नजर आ रहे हैं. गाड़ी की खिड़की से जैसे है आदित्य और अनन्य को फैंस ने देखा तो अनन्या कुछ धीरे से कहती हैं और फिर मोबाइल में देखते आदित्य भी कुछ कहते हैं. आदित्य जहां पायजामा और टी-शर्ट के साथ कैप लगाए नजर आ रहे हैं. वहीं, अनन्या कूल कैजुअल शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं.
आगे बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में जाते हुए रूमर्ड कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. रकुल और जैकी आज सिंधी रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी में कपल को विशेज देने के लिए फिल्म जगत के तमाम सितारे भी पहुंचे हैं. गोवा शादी फंक्शन में शामिल होने के लिए रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, प्रज्ञा के साथ ही अन्य सितारे भी पहुंचे हैं.