WATCH: कड़ी सुरक्षा के बीच BAPS मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, 'TMKOC' के जेठालाल बोले- विश्वास करना मुश्किल...
Akshay Kumar BAPS Temple: बसंत पंचमी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है. इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे हैं. देखें वीडियो...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अबू धाबी में बीएपीएस (बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान) हिंदू मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का आज, 14 फरवरी को उद्घाटन किया है. ट्रेडिशन आउटफिट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
न्यूज एजेंसियों ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का वीडियो साझा किया है. वीडियो में, 'बड़े मियां छोटे मियां' एक्टर ऑफ-व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वे मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज भी देते दिखें.
बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन समारोह में सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं, कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए बीएपीएस मंदिर पर एक्टर दिलीप जोशी कहते हैं, 'इसे देखने के बाद भी विश्वास करना मुश्किल है कि इतना सुंदर बीएपीएस मंदिर बनाया गया है. जब पीएम मोदी ने इस मंदिर की आधारशिला रखी तो मैं यहां मौजूद था. दुबई के शासक का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए जमीन और अनुमति दी. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस मंदिर से दुनिया भर में सद्भाव का संदेश फैले.'
पीएम मोदी आज, 14 फरवरी को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया है. मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने मंदिर के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के मूल्यों के लिए एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी, जो भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं.'