हैदराबाद: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पुरानी यादों को ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने उन दिनों को याद किया है जब वह सिर्फ 9 साल की थी और इसकी तुलना अपनी किशोरावस्था से की जब उसने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है.
सोमवार 30 सितंबर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. पहली तस्वीर में देसी गर्ल नौ साल की उम्र में दिख रही थीं. उस दौर में वह बॉय-कट हेयरस्टाइल में रहती थी. इसका श्रेय उसकी मां मधु चोपड़ा को जाता है क्योंकि स्कूल के लिए उन्हें स्टाइल करना आसान था. तस्वीर में वह पहचान में नहीं आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह 17 साल की उम्र में दिख रही हैं, जब उन्होंने 2000 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने 2000 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.
प्रियंका ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'वॉर्निंग: मेरे 9 साल के बच्चे को ट्रोल मत करो. यह सोचना बहुत अजीब है कि यौवन और संवारना एक लड़की के लिए क्या हो सकता है. बाईं ओर मैं अपनी अजीब किशोरावस्था में हूं तब मैंने 'बॉय कट' हेयरस्टाइल रखती थी, ताकि स्कूल में यह बोझिल न हो. (थैंक्यू मां)'.