दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'वॉर 2' में होगा ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी का रोमांटिक सॉन्ग, जानें कब और कहां होने जा रहा शूट? - War 2 Romantic Song - WAR 2 ROMANTIC SONG

War 2 Romantic Song: मास एक्शन फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच एक रोमांटिक सॉन्ग शूट होने जा रहा है. आइए जानते हैं कब और कहां शूट होने जा रहा ये सॉन्ग.

War 2 Romantic Song
'वॉर 2' रोमांटिक सॉन्ग (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 11:44 AM IST

हैदराबाद :ऋतिक रोशन फाइटर के बाद अब फिल्म वॉर 2 की शूटिंग मं बिजी हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखे जाएंगे. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई है. ऋतिक ने मार्च 2024 और जूनियर एनटीआर ने अप्रैल 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. अब फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी फिल्म के लिए इटली में एक रोमांटिक सॉन्ग शूट करने जा रहे हैं.

कहां शूट होगा गाना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 सितंबर को ऋतिक और कियारा वॉर 2 के रोमांटिक सॉन्ग के लिए इटली रवाना होंगे. बता दें, इससे पहले इटली के अमाल्फी कोस्ट के पोस्टिनो बीच पर फिल्म वॉर का सॉन्ग घूंगरू शूट हुआ था. इस बार फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी वेनिस और लेक कोमो के पास गाना शूट करने जा रहे हैं.

कितने दिन में शूट होगा गाना?

कहा जा रहा है कि इस रोमांटिक सॉन्ग के शूट की शुरुआत 18 सितंबर से होगी और 15 दिनों तक चलेगी. अयान पहले छह दिन सॉन्ग शूट करेंगे. इस रोमांटिक गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है. वहीं, अक्टूबर से पहले यहां कई एक्शन सीन भी शूट होंगे और फिर टीम वापस इंडिया लौटेगी. बता दें, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, वॉर 2 को 14 अगस्त 2025 में रिलीज करने की पूरी तैयारी है. फिल्म में ऋतिक के रोल कबीर धालीवाल (रॉ एजेंट) को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अगले साल तक खत्म होगी.

ये भी पढ़ें :

'वॉर 2' के सेट पर इस खास शख्स से मिले ऋतिक रोशन, इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल - Hrithik Roshan


'वॉर 2' में हुई इस कन्नड़ एक्टर की एंट्री, ऋतिक रोशन के भाई के रोल में आएंगे नजर! - Hrithik Roshan War 2

'वॉर 2' के दूसरे शेड्यूल के लिए जूनियर NTR तैयार, इस दिन शुरू होगी शूटिंग - War 2 Schedule


ABOUT THE AUTHOR

...view details