हैदराबाद :बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अक्षय एक्टर विष्णु मंचू की माइथोलॉजिकल फिल्म 'कन्नप्पा' से साउथ सिनेमा में दस्तक देंगे. हाल ही में कन्नप्पा के मेकर्स ने खिलाड़ी कुमार का फिल्म में स्वागत किया था. अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब एक्टर विष्णु मंचू ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही बताया है कि विष्णु को अक्षय के साथ शूटिंग करके कैसा लगा. फिल्म कन्नप्पा में प्रभास और मोहनलाल जैसे साउथ सुपरस्टार भी नजर आएंगे.
वहीं, विष्णु मंचू ने आज 3 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, अक्षय कुमार के साथ क्या सीन शूट हुआ है, सीखा, हंसा और एक्शन को मिस किया, अब उनके साथ आगे और काम की तलाश में हूं'. इस पोस्ट में साउथ एक्टर ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विष्णु ने ब्लैक पैंट पर ऑलिव कलर टी-शर्ट पहनी है और अक्षय कुमार ने स्लीवलेस चेक रिप्ड शर्ट पर ब्लैक कार्गो पैंट पहन रखी है.
कन्नप्पा की कहानी ?
फिल्म कन्नप्पा की कहानी महादेव शिव के भक्त कन्नप्पा के ईद-गिर्द घूमेगी. यह एक क्रूज योद्धा की भी कहानी है, महादेव का परम भक्त बन जाता है. इस फिल्म की कहानी खुद विष्णु मंचू ने लिखी है और फिल्म को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मोहन बाबू, ब्रह्मानंदन भी अहम रोल में होंगे. फिल्म को रिच बनाने के लिए हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर शेल्डन चाऊ, एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फकड़ी को बुलाया गया है. इस फिल्म में प्रभुदेवा डांस की जिम्मेदारी संभालेंगे.