हैदराबाद:विक्की कौशल स्टारर छावा 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग, ₹33.1 करोड़ दर्ज की. फिल्म को पावर-पैक परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों की तरफ पाजीटिव रिस्पॉन्स मिला. फिलहाल छावा का क्रेज बढ़ता जा रहा है और लोग विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ छत्रपति संभाजी महाराज के 'माथे का तिलक' की भूमिका निभाने वाले 'अंडररेटेड एक्टर' विनीत सिंह कुमार की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
कौन हैं विनीत कुमार ?
विनीत कुमार सिंह एक्टर और राइटर हैं जो फिल्म मुक्काबाज में श्रवण कुमार की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. विनीत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पिताह से की थी जो 2002 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे टॉकीज, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी विनीत को वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी. अब जब छावा में उन्हें कवि कलश की भूमिका के लिए इतनी सराहना मिल रही है तो उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि अब कोई मुझे पहचानने के लिए मेरा नाम नहीं पूछेगा'.
क्लाइमैक्स में कवि कलश के रूप में छाए विनीत
छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल, महारानी येसुबाई भोसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार, और सोयराबाई भोसले के रूप में दिव्या दत्ता को सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है. फिल्म के क्लाइमैक्स की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर छा रही है जिसमें लोग विनीत कुमार की बेहतरीन परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए हैं.