हैदराबाद : नेशनल क्रश और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए बड़ा दिन आ रहा है. रश्मिका कल यानि 5 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं. रश्मिका मंदाना कल 28 साल की हो जाएंगी. रश्मिका के बर्थडे पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा तोहफा भी मिल सकता है. पुष्पा के बाद रश्मिका अपनी ब्यूटी से पुष्पा 2 में भी कहर बरपाती नजर आएंगी. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि रश्मिका मंदाना अपना 28वां बर्थडे अपने कथित बॉयफ्रेंड और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा संग कहां मनाने जा रही हैं.
कपल ने क्या छोड़ा सबूत?
बता दें, एक्ट्रेस का बर्थडे वीक शुरू हो गया है और रश्मिका ने अपने बर्थडे वीक का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ वीडियो अपलोड किए हैं, जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि रश्मिका अपने बॉयफ्रेंड विजय संग बर्थडे मनाने जा रही हैं.