मुंबई : 'डर्टी पिक्चर' फेम एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. विद्या अपनी अपमकिंग एक्सट्रा मैरिटल फिल्म दो और दो प्यार से चर्चा में हैं और वह फिल्म की प्रमोशन के चलते बॉलीवुड पर भी खूब बयान दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 'विच हंट' पर खुलकर बोला था और साथ ही खुद को 'मनहूस' बताने पर भी चुप्पी तोड़ी थी. अब एक्ट्रेस ने बीते साल 2023 के अंत में रिलीज हुई रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल पर खुलकर बोला है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का कारोबार किया था.
'डर्टी पिक्चर' एक्ट्रेस विद्या बालन ने 'एनिमल' पर दिया ऐसा बयान, जानकर कहेंगे 'हे..हे प्रभु.....' - Vidya Balan - VIDYA BALAN
Vidya Balan On Movie Animal : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल पर अपना बयान दिया है. जानिए क्या बोलीं 'डर्टी पिक्चर' की एक्ट्रेस.
Published : Apr 16, 2024, 1:07 PM IST
वहीं, फिल्म एनिमल को स्त्री द्वेष होने के चलते खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा था, लेकिन विद्या बालन ने एनिमल के मेकर्स की जमकर तारीफ की है. एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा, सोलिड कंटेंट को सही तरह से पेश ना करो तो वह फेल हो जाता है, लेकिन मेहनत से किया गया काम दिखता है, यहां हमें बताया जाता है कि कंटेंट ही सबकुछ है, यहां कन्विक्शन का खेल है, लेकिन अगर आपके पास ग्रेट कंटेंट हैं तो आप को बताने की जरूरत नहीं और इसका उहारण है फिल्म एनिमल, लेकिन मेरा मतलब यह नहीं है कि उसका कंटेंट अच्छा नहीं था, लेकिन वह क्षमाप्रार्थी और ओरों की तरह अनुमान लगाने वालों में से नहीं थे, डायरेक्टर ने अपनी पूरी बेबाकी से फिल्म को दिखाया और रिजल्ट सबके सामने है.
वहीं, जब विद्या से फिल्म एनिमल में स्त्री द्वेष के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म में अलग-अलग सीन बनाए गए हैं, फिल्म अपने बेसिक से ही मजबूत है, फिल्म ने एक पल को दर्शक से अपने को दूर नहीं होने दिया, आप इस फिल्म से सहमत हो या नहीं, लेकिन यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है. बता दें, विद्या बालन की अगली फिल्म दो और दो प्यार आगामी 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.