हैदराबाद :अजित कुमार स्टारर फिल्म 'विदामुयार्ची' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दो दिन पूरे कर लिए हैं. विदामुयार्ची' ने 26 करोड़ रुपये (अनुमानित) से खाता खोला था और फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में मोटी कमाई की थी. वहीं, ओपनिंग डे पर धमाका करने के बाद अजित की फिल्म दूसरे दिन कमाई में ढेर हो गई है. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. मागीज़ थिरुमेनी के निर्देशन में बनी फिल्म विदामुयार्ची' बीती 6 फरवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा बिजनेस किया था. विदामुयार्ची' ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन और कितनी आई गिरावट आइए जानते हैं.
विदामुयार्ची' का दूसरे दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने तमिल में 25.5 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, सैकनिल्क की ही मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 8.75 करोड़ रुपये का इंडिया में नेट कलेक्शन किया है. दूसरे दिन विदामुयार्ची' की कमाई में 66.35 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म का कुल कलेक्शन 37.75 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें तमिल में 33.9 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार यानि फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.