हैदराबाद: विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के हार्डवर्किंग और अपने काम के प्रति डेडिकेटिव एक्टर्स में से एक हैं. विक्की की नई फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि विक्की ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत की है और जमकर पसीना बहाया है. विक्की ने फिल्म छावा के लिए अपना वजन भी घटाया है. यह पहली बार नहीं है, जब विक्की को अपने रोल पर मेहनत करनी पड़ी है. विक्की कौशल संग बात करेंगे उन स्टार्स की, अपने रोल के लिए अपना वजन बढ़ाने और घटाने के चर्चा में आए थे.
सरदार उधम से छावा तक
बता दें, विक्की कौशल ने छावा के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया है. ऐसे में 80 किलो के विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज जैसा विराट दिखने के लिए 25 किलो शारीरिक वजन बढ़ाया. वहीं, इससे पहले एक्टर ने फिल्म सरदार उधम के लिए दो महीनों में 15 किलो वजन कम किया था. विक्की की सुपरहिट फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने रोल में फिट होने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.
आमिर से सलमान खान
बता दें, आमिर खान ने दंगल तो सलमान खान ने फिल्म सुल्तान में पहलवान रोल के लिए पहले वजन घटाया और फिर वजन बढ़ाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान को फिल्म सुल्तान के लिए 3 बार वजन घटाना पड़ा था. आमिर ने दंगल में असल पहलवान दिखने के लिए 28 किलो वजन बढ़ाकर खुद को 97 किलो का कर लिया था.
रणबीर कपूर से राजकुमार राव
रणबीर कपूर भी अपने रोल के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं. रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए पहले 10 किलो वजन घटाया और फिर 18 किलो वजन बढ़ाया था. राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर हैं. वह अपनी हर फिल्म में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं. सीरीज बोस-डेड/अलाइव के लिए उन्होंने 13 किलो वजन बढ़ाया था और फिल्म ट्रैप्ड के लिए 13 किलो वजन घटाया था.