मुंबई:रजनीकांत की वेट्टैयन 10 अक्टबूर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म का अच्छा वीकेंड भी मिला. आज 12 अक्टूबर को दशहरा है और अच्छी खासी संख्या में दर्शक थिएटर में वेट्टैयन देखने जा रहे हैं. इस बीच फिल्म ने 30 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी और आज दूसरे दिन की कमाई को लेकर फिल्म ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. तो आइए जानते हैं कितनी हुई फिल्म की कमाई.
वेट्टैयन कलेक्शन डे 2
शानदार आपनिंग करने के बाद दूसरे दिन वैट्टैयन का कलेक्शन थोड़ा कम हुआ. रजनीकांत की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 23.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 31.07 करोड़ा था. दोनों दिनों के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का टोटल घरेलू कलेक्शन 55.5 करोड़ हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी 58.53% तमिल भाषा में रही है. तेलुगु में 28.06% और हिंदी में 10.27% ऑक्यूपेंसी रही.
फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हुई और आज 12 अक्टूबर को दशहरा है और कल रविवार, ऐसे में फिल्म वीकेंड पर वापसी कर सकती है. वेट्टैयन ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और मध्य सप्ताह में रिलीज होने के बावजूद लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई की. घरेलू स्तर पर फिल्म ने लगभग 37 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें अकेले तमिलनाडु से 20.50 करोड़ रुपये आए. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 27 करोड़ रुपये (लगभग 3.2 मिलियन डॉलर) कमाए, इसके साथ ही यह 2024 में की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तमिल फिल्म बन गई.
वेट्टैयन में रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रही है. लगभग 30 सालों बाद दोनों अभिनेताओं को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना सिनेमा लवर्स के लिए एक अलग ही अनुभव है. दोनों के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, ऋतिका सिंह, फहद फासिल जैसे कलाकार शामिल हैं.