हैदराबाद: साउथ मेगास्टार रजनीकांत की नई फिल्म 'वेट्टैयन' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. पहले वीकेंड के बाद फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती दिख रही है. हालांकि फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंडे टेस्ट के बाद मंगलवार को भी फिल्म ने कम कमाई की. पहले सोमवार को 'वेट्टैयन' के कलेक्शन में जहां, 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई वहीं, मंगलवार, 15 अक्टूबर को ग्राफ और भी गिर गया.
सैकनिल्क के अनुसार, टीजे ग्नानवेल की निर्देशित 'वेट्टैयन' ने ओपनिंग डे पर 31.7 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की. वहीं शुक्रवार को इसमें 24.29 प्रतिशित की गिरावट दर्ज किया गया. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 24 करोड़ ही कमाए, लेकिन तीसरे दिन दशहरा की छुट्टी होने के कारण फिल्म को फायदा हुआ और 11.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 'वेट्टैयन' ने पहले शनिवार को 26.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीन दिनों में फिल्म ने 82.45 करोड़ रुपये का कुल कमाई की.