हैदराबाद:दिग्गज गायक उदित नारायण अपने रोमांटिक गानों के लिए काफी मशहूर हैं. हाल ही में गायक के लाइव कॉन्सर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के बाद वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की टिप्पणिया कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उदित नारायण को 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान फीमेल फैंस गायक के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ आती है. उदित नारायण घुटने के बल पर बैठ जाते हैं और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते हैं और इसके बाद उनके गालों पर किस किया.
भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी ने फैंस को स्टेज के पास आने से रोक दिया. एक मौके पर उदित को सिक्योरिटी को इशारा करते हुए देखा गया कि वह एक फीमेल फैन को सेल्फी के लिए अपने पास आने दे. उस व्यक्ति ने मुस्कुराते हुए उदित को इंतजार करने का इशारा किया. लड़की ने सेल्फी क्लिक करने के बाद उदित के गाल पर किस किया. इसके बाद उन्होंने मुड़कर उस फीमेल फैन के होठों पर किस किया. जिसके बाद दर्शकों चिल्ला उठे.
इसके बाद उदित नारायण 'टिप-टिप बरसा पानी' की एक लाइन गाते हुए अपने दिल की बात कहते हैं. वो लाइन है- 'मेरे बस में नहीं मेरा मन , मैं क्या करूं'.