दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'VD12' से विजय देवरकोंडा का खौफनाक फर्स्ट लुक पोस्टर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Vijay Deverakonda - VIJAY DEVERAKONDA

Vijay Deverakonda VD12 First Look Poster : विजय देवरकोंडा का अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म VD12 से फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है. साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी इसका भी खुलासो हो गया है.

VD12 first look poster
विजय देवरकोंडा (Movie Poster)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 12:45 PM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा के हिट एक्टर विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म VD12 (अनटाइटल) है. विजय अपनी इस फिल्म से काफी समय से चर्चा में हैं. विजय के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विजय ने अपने फैंस के लिए आज 2 अगस्त को शानदार तोफशा पेश किया है. विजय ने आज VD12 की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया है. विजय के फैंस को फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पडे़गा. विजय को इससे पहले फिल्म कल्कि 2898 एडी में कैमियो करते हुए देखा है और वहीं बतौर एक्टर उनकी फिल्म द फैमिली स्टार रिलीज हुई थी.

VD12 को गौतम तिन्नुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, फिल्म VD12 से आए पोस्टर में विजय खूंखार अवतार में दिख रहे हैं. यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर शेयर कर विजय ने लिखा है, उसकी मंजिल उसका इंतजार कर रही है, गलतियां, खून, सवाल, पुर्नजन्म, 28 मार्च 2025 VD12'.

रिपोर्ट्स की मानें तो, VD12 की शूटिंग एक महीने के अंदर श्रीलंका में शुरू होने वाली है, जहां फिल्म के अहम सीन शूट किए जाएंगे. इससे पहले VD12 का 30 दिनों का स्पेशल शूट विजाग (आंध्र प्रदेश) में पूरा हो चुका है. इसमें ज्यादातर सीन बीच लोकेशन के हैं. VD12 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो अब श्रीलंका में शूट होगी.

नागा वाम्सी इस फिल्म को सितारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें, VD12 विजय की पहली कॉपी फिल्म है. फिल्म में विजय का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जो एक्टर के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. कॉप लुक में कोई कमी ना रह जाए इसलिए एक्टर ने इसके लिए फिजिकली भी खूद को खूब ट्रांसफॉर्म किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details