जयपुर : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले उन्हें आरोपी बनाया गया है. वहीं, इस पूरे मसले पर बॉलीवुड अभिनेत्रा वरुण धवन ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सेफ्टी से जुड़े सभी प्रोटोकॉल एक एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. हालांकि, जो हादसा हुआ वो बेहद दर्दनाक था, लेकिन आप इस पूरे मामले में एक शख्स पर पूरे आरोप नहीं लगा सकते हैं.
दरअसल, वरुण धवन शुक्रवार को जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए आए थे. इसी दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर ये बड़ा बयान दिया. वहीं, अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वो 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंच गए थे. इससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी और भगदड़ के बाद कई लोग जख्मी हो गए थे, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -WATCH: मेडिकल टेस्ट के बाद अल्लू अर्जुन कोर्ट में पेश, पत्नी के साथ एक्टर के घर पहुंचे मेगास्टार चिरंजीवी - ALLU ARJUN ARREST CASE UPDATE
महिला सुरक्षा पर केंद्रित फिल्म :अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर वरुण धवन ने कहा कि बेबी जॉन महिला सुरक्षा पर केंद्रित फिल्म है. आज देश में महिला सुरक्षा एक जटिल मुद्दा है. काफी हादसे हुए हैं. साथ ही अभिनेता ने निर्भया और हाथरसकांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं घटनाओं को देखते हुए हमने यह फिल्म बनाई है. इस फिल्म में वरुण धवन एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं.
इसे भी पढ़ें -अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 'पुष्पा 2' के चलते संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई थी महिला की मौत - ALLU ARJUN DETAINED
आगे अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े कई हादसे देश में होते हैं. कुछ दिन इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी होता है, लेकिन एक नई घटना सामने आ जाने के बाद पिछली घटना को लोग भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एक छोटी बच्ची का भी अहम रोल है.