उदयपुर :देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर में इन दोनों बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग उदयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर हो रही है. शूटिंग के कई वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं. वरुण धवन स्कूटी पर जानवी कपूर को बैठाकर गलियों में घुमाते भी नजर आ रहे हैं. उदयपुर के वॉल सिटी में फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ जुटी है.
झीलों के शहर में हो रही शूटिंग :रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग चल रही है. इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. उदयपुर की खूबसूरत चांदपोल पुलिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. यहां एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर कार से पहुंचे. पुलिया पर गाने की शूटिंग के लिए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार हुए, जहां वरुण के पीछे जाह्नवी बैठीं. इसके बाद वे स्कूटी से ही अंबराई घाट पहुंचे.