दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वैलेंटाइन डे 2025: 'लवयापा' से 'छावा' तक, प्यार के हफ्ते में रिलीज होंगी रॉम-कॉम समेत ये फिल्में - VALENTINE DAY 2025 FILMS

इस वैलेंटाइन डे के प्यार भरे हफ्ते में कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. यहां देखें इन फिल्मों की पूरी लिस्ट

Valentine Day 2025 Films
वैलेंटाइन डे 2025 और फिल्में (Posters/ ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 20, 2025, 1:24 PM IST

हैदराबाद :फिल्म इंडस्ट्री से नए साल 2025 में कई धमाकेदार फिल्मों का इंतजार हो रहा है. इसमें सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' अभी तक साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. वहीं, शाहरुख खान ने अभी तक साल 2025 के लिए अपनी नई फिल्म का एलान नहीं किया है. इधर, आमिर खान भी फिल्मों से दूर हैं और अपने बेटे की दूसरी फिल्म 'लवयापा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी छाई हुई है. इस बीच बात करेंगे अगले महीने शुरू हो रहे वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होनी वाली फिल्मों के बारे में.

लवयापा

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर स्टारर फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. लवयापा साल 2022 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी दिलचस्प है, जिसमें लड़की का पिता सबसे बड़ा गेम खेलता है.

बडास रवि कुमार

7 फरवरी को म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा स्टारर एक्शन म्यूजिकल फिल्म बडास रवि कुमार रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'द एक्सपोज' में अपने रोल रवि कुमार को हिमेश इस फिल्म में अलग अवतार में ला रहे हैं. फिल्म को कीद गोम्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पोस्टर और टीजर पहले ही धमाका कर चुके हैं.

धूम धाम

यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'धूम धाम' का आज 20 जनवरी को मजेदार टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म का टीजर देखते ही बन रहा है और इसमें यामी गौतम का रौबदार रोल देखने को मिल रहा है. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी. आदित्य धर फिल्म्स और ज्योति देशपांडे ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है.

नखरेवाली

राहुल संकल्य की रॉम-कॉम फिल्म नखरेवाली भी वैलेंटाइन डे 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. नीता सतनानी और अंश दुग्गल स्टारर फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म को दिव्य निधि शर्मा और संजय त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म के निर्माता तनु वेड्स मनु के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं.

छावा

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' भी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म छावा का ट्रेलर आगामी 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. वहीं, फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. पहले फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी थी.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस 8 तमिल का विनर बना ये इन्फ्लुएंसर, जानें बिग बॉस 18 के विजेता के मुकाबले कितनी मिली प्राइज मनी

पिता ने सबकुछ गिरवी रख बेटे को किया था लॉन्च, डेब्यू फिल्म से सुपरस्टार बना ये एक्टर, मूवी ने बजट से की थी 8 गुना कमाई

पानी, अग्नि, तूफान को एक करने आ रहे विक्की कौशल, जानें कब होगा 'छावा' का ट्रेलर रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details