मुंबई : तार, पॉलीथिन, रस्सी, मोबाइल, धागा दुनिया की हर वो चीज जो आम इंसान के काम में आती हैं, की ड्रेस बनाकर पहनने वालीं टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी अतरंगी और रिवीलिंग ड्रेस से सुर्खियों में नहीं आई हैं, बल्कि इस बार उनका एक सपना पूरा हो गया है. उर्फी का सपना शाहरुख खान से मिलने का था और वह पूरा हो गया है.
उर्फी का पूरा हुआ सपना
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाहरुख खान के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसे खुद शाहरुख खान ने क्लिक किया है. अब शाहरुख के साथ उर्फी की इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. शाहरुख संग उर्फी की सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.
यूजर्स हुए शॉक्ड