मुंबई: फैशनिस्टा उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के लिए फेमस है. जहां पहले वे अपनी अतरंगी आउटफिट को लेकर कभी वाहवाही तो कभी ट्रोल हुआ करती थी, वहीं बीते कुछ समय से वे अपनी इंस्पायरिंग और यूनिक ड्रेस से तारीफें बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस अपनी 3डी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. आज, 29 मई को ब्लैक कलर के यूनिक ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचा है. इस बार उन्होंने अपने फैशन के लिए साइंस का इस्तेमाल किया है.
बुधवार को उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के साथ मीडिया के सामने आई. दिवा ने इस बार ब्लैक कलर का मिनी फ्रॉक को चुना था. इस ड्रेस का सबसे शानदार हिस्सा शोल्डर पर बनी चिड़ियां थी. ऊर्फी जावेद के शोल्डर पर दो एंटीना थीं. एंटीना के ऊपर पक्षी थे, जो चारों ओर मूव कर रहे थे. यह जीवित पक्षियों वाली सिंड्रेला की पोशाक की याद दिलाता था. जॉर्जेट बैक ड्रेस में उर्फी काफी प्यारी लग रही थी.