दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मेट गाला 2024 में जादू चलाएंगी उर्फी जावेद!, 3D ब्लैक बटरफ्लाई गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल - Uorfi Javed Met Gala 2024

Uorfi Javed Met Gala 2024 : क्या उर्फी जावेद मेट गाला 2024 में नजर आने वाली हैं. उर्फी जावेद ने अपने 3डी गाउन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आप भी देखें वीडियो.

Uorfi Javed
Uorfi Javed (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 11:48 AM IST

मुंबई :इंटरनेट सेंसेशन और अपनी अजीबो-गरीब लुक ड्रेस से हमेशा से चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपना वही अंदाज दिखाया है. इस बार एक्ट्रेस ने 3डी फ्लावर ड्रेस में वाकई में अपने फैंस का दिल जीतने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह मैजिकल बटरफ्लाई थीम गाउन खूब लाइक बटो रहा है.

वायरल वीडियो में उर्फी जावेद को खूबसूरत लुक में देखा जा रहा है. उर्फी का यह लुक उनके अब तक के सैंकड़ों में से सबसे अच्छा है. उर्फी ने ब्लैक कलर गाउन पहना है, जिसमें 3डी फ्लावर भी हैं. इस गाउन की सबसे ज्यादा खूबसूरती है कि इसमें बटरफ्लाई उड़ रही हैं. वहीं, इंटरनेट पर उर्फी के इस आउटफिट को सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है.

मेट गाला जा रहीं उर्फी?

उर्फी ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस का नाम फैशन शो मेट गाला से भी जुड़ रहा है. एक फैन ने लिखा है, उर्फी अपना मेट गाला 2024 मोमेंट जी रही हैं, आप जाओ, वाकई में खूब जंच रही हो. एक और फैन लिखता है, ओके, लेकिन यह खूबसूरत है और उर्फी भी'. बता दें, अब उर्फी के फैंस उन्हें मेट गाला 2024 में देखना चाहते हैं, जो कि 6 मई 2024 से शुरू हो रहा है.

उर्फी का वर्कफ्रंट

बता दें, उर्फी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, जिसमें सबसे पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की भी शामिल है. इसके बाद उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. टीवी रियलिटी शो स्पिल्ट्सविला में भी एक्ट्रेस ने खूब धमाका किया था. वहीं, एकता कपूर की फिल्म लव-सेक्स और धोखा 2 से उर्फी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details