दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब OTT पर तहलका मचाएगी 'मार्को', जानें कब और कहां देखें इस साउथ स्टार की यह दमदार फिल्म - MARCO OTT RELEASE

उन्नी मुकुंदन की 'मार्को' अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं जानें कब और कहां होगी रिलीज.

Marco to release on OTT
ओटीटी पर रिलीज होगी मार्को (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 10:22 AM IST

हैदराबाद: उन्नी मुकुंदन स्टारर एक्शन से भरपूर थ्रिलर मार्को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विदुथलाई पार्ट 2 और UI से टक्कर मिलने के बावजूद फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में ही सभी भाषाों में 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित, मार्को को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है स्पेशली इसके यूनिक एक्शन सीन के लिए जिनकी तुलना रणबीर कपूर की एनिमल से की जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब मार्को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है आइए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मार्को

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद मार्को अपनी थिएट्रिकल रिलीज के 45 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. यह फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 2025 जनवरी के आखिरी या फरवरी की शुरुआत में रिलीज होगी. हालांकि ऑफिशियल पुष्टी अभी बाकी है. ओटीटी वर्जन में कुछ ऐसे सीन भी शामिल होंगे जिन्हें थिएट्रीकल रिलीज में हटा दिया गया था. यह फिल्म 2019 की फिल्म मिखाइल का स्पिन-ऑफ है और यह पूरी तरह से विलेन मार्को को लेकर बनाई गई है. इसमें कबीर दुहान सिंह, दुर्वा ठाकर, एंसन पॉल, अर्जुन नंदकुमार, युक्ति तरेजा, अभिमन्यु शम्मी थिलकन, ईशान शौकत, सिद्दीकी, जगदीश और रियाज खान खान रोल में हैं.

मलयालम में सबसे ज्यादा कमाई

मार्को मलयालम में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए-रेटेड फिल्म बन गई है. इसने 2016 की फिल्म कम्मतिपादम के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मुकुंदन की अपकमिंग फिल्म मलयालम कॉमेडी-ड्रामा है जिसका नाम गेट-सेट बेबी है इसमें निखिला विमल, चेम्बन विनोद, सुरभि लक्ष्मी, जॉनी एंटनी, सुधीश और दिनेश प्रभाकर नजर आएंगे. विनय गोविंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर आने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details