दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'उड़ान' एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन, भारत की प्यारी 'ललिताजी' की मौत पर फैंस ने जताया शोक

Kavita Chaudhary Passes Away: टीवी सीरियल 'उड़ान' एक्ट्रेस कविता चौधरी, जिन्हें भारत की प्यारी 'ललिताजी' के नाम से भी जाना ताजा है, का 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं.

Kavita Chaudhary Passes Away
टीवी सीरियल 'उड़ान' एक्ट्रेस कविता चौधरी (फोटो- ट्विटर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:39 PM IST

मुंबई: कविता चौधरी, जिन्हें आज भी उनके टेलीविजन शो उड़ान और फेमस एड में 'ललिताजी' की भूमिका के लिए जाना जाता है, का 15 फरवरी देर रात को निधन हो गया. निधन की खबर की पुष्टि कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने की है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस का देर रात हार्ट अटैक आने से अमृतसर में निधन हो गया.

मीडिया से बात करते हुए अजय सयाल ने बताया, 'गुरुवार रात 8.30 बजे कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण कविता चौधरी की मृत्यु हो गई.उन्होंने अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.' कविता 67 वर्ष की थीं. एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर उनके पुराने दिनों को याद करते हुए फैंस उनके आत्मा की शांति और शोक व्यक्त कर रहे हैं.

कविता चौधरी का करियर
कविता चौधरी को 1989 में प्रसारित हुआ 'उड़ान' सीरियल से फेम मिला. इस शो में उन्होंने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था. वे इस शो की राइटर के साथ-साथ डायरेक्टर भी थीं. यह शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य का बायोपिक था. जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनीं.

उस समय, कविता को महिला सशक्तिकरण का आइकन भी माना जाता था, क्योंकि फिल्मों और टेलीविजन में महिला आईपीएस अधिकारियों का ज्यादा दिखाया नहीं जाता था. हालांकि बाद में अपने करियर में कविता ने 'योर ऑनर' और 'आईपीएस डायरीज' जैसे शो को प्रोड्यूज किया.

शो के अलावा कविता को 80 और 90 के दशक में फेमस एक सर्फ के विज्ञापन में 'ललिताजी' के नाम से भी जाना जाता था. इस विज्ञापन में वे एक इंटेलिजेंट हाउसवाइफ की भूमिका निभाती नजर आई थीं, जो अपने पैसे खर्च करते समय हमेशा सही दिमाग का इस्तेमाल करती है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details