मुंबई: कविता चौधरी, जिन्हें आज भी उनके टेलीविजन शो उड़ान और फेमस एड में 'ललिताजी' की भूमिका के लिए जाना जाता है, का 15 फरवरी देर रात को निधन हो गया. निधन की खबर की पुष्टि कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने की है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस का देर रात हार्ट अटैक आने से अमृतसर में निधन हो गया.
मीडिया से बात करते हुए अजय सयाल ने बताया, 'गुरुवार रात 8.30 बजे कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण कविता चौधरी की मृत्यु हो गई.उन्होंने अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.' कविता 67 वर्ष की थीं. एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर उनके पुराने दिनों को याद करते हुए फैंस उनके आत्मा की शांति और शोक व्यक्त कर रहे हैं.
कविता चौधरी का करियर
कविता चौधरी को 1989 में प्रसारित हुआ 'उड़ान' सीरियल से फेम मिला. इस शो में उन्होंने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था. वे इस शो की राइटर के साथ-साथ डायरेक्टर भी थीं. यह शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य का बायोपिक था. जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनीं.