उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने पति संग किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो - Kavita Kaushik Badrinath Tour

TV Actress Kavita Kaushik Badrinath Visit फेमस सीरियल 'एफआईआर' की इंस्पेक्टर कविता कौशिक ने पति रोनित विश्वास के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने सहयोग के लिए मंदिर समिति और उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्ति किया. कविता कौशिक ने रोनित विश्वास के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की थी.

Actress Kavita Kaushik visited Badrinath Dham with her husband
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने पति संग किए बदरीनाथ धाम के दर्शन (फोटो-कविता कौशिक इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 4:45 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड):टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (चंद्रमुखी चौटाला) ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. कविता कौशिक अपने पति रोनित विश्वास संग बदरीनाथ के दर्शन के लिए आई थी. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो शेयर भी की. साथ ही उन्होंने सहयोग के लिए बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस का आभार जताया.

कविता कौशिक पति के साथ पहुंची बदरीनाथ धाम:छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से प्रसिद्ध कविता कौशिक ने पति के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर की. कविता कौशिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि रोनित विश्वास के लिए इससे बेहतर जन्मदिन नहीं हो सकता. मंदिर समिति और उत्तराखंड पुलिस, चमोली पुलिस की ओर से मिले प्यार के लिए उन्होंने आभार जताया.

टीवी सीरियल के साथ ही फिल्मों में कर चुकी काम:हरियाणवी पुलिस में कविता कौशिक के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. सीरियल 'एफआईआर' की इंस्पेक्टर कविता कौशिक ने 27 जनवरी 2017 रोनित विश्वास के साथ रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की थी. कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी व पति की फोटो शेयर करती रहती हैं. कविता कौशिक मशहूर शो बिग बॉस के 14वां सीजन में भी भाग ले चुकी हैं.

बता दें कि कविता कौशिक टीवी सीरियल में ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कविता कौशिक 'एक हसीना थी' (2004), 'मुंबई कटिंग' (2009), 'फिल्म सिटी' (2011) और 'जंजीर' (2013) में काम कर चुकी हैं.

पढ़ें-बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, संघर्ष के दिनों को किया याद

Last Updated : Jul 6, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details