देहरादून (उत्तराखंड):टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (चंद्रमुखी चौटाला) ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. कविता कौशिक अपने पति रोनित विश्वास संग बदरीनाथ के दर्शन के लिए आई थी. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो शेयर भी की. साथ ही उन्होंने सहयोग के लिए बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस का आभार जताया.
कविता कौशिक पति के साथ पहुंची बदरीनाथ धाम:छोटे पर्दे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से प्रसिद्ध कविता कौशिक ने पति के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर की. कविता कौशिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि रोनित विश्वास के लिए इससे बेहतर जन्मदिन नहीं हो सकता. मंदिर समिति और उत्तराखंड पुलिस, चमोली पुलिस की ओर से मिले प्यार के लिए उन्होंने आभार जताया.