दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कभी मैं कभी तुम' समेत इन पाकिस्तानी ड्रामा ने IMDb लिस्ट में बनाई जगह, यहां देखें ये टॉप 5 सीरियल

हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा का पाकिस्तानी ड्रामा कभी मैं कभी तुम IMDb लिस्ट में नंबर 1 है. आइएं जानते हैं टॉप रेटेड पाकिस्तानी ड्रामा.

Top 5 Pakistani Dramas In IMDb List
टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा इन IMDb लिस्ट (Drama Poster (IMDb))

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

मुंबई: पाकिस्तानी ड्रामा को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है यहां तक कि भारतीय लोगों में भी पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब हाल ही में एक्ट्रेस हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा का ड्रामा कभी मैं कभी तुम का मेगा लास्ट एपिसोड रिलीज हुआ. इस सीरीज को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया साथ ही इसे IMDb पर भी टॉप रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं और कौन से हाई रेटेड पाकिस्तानी ड्रामा हैं जिन्हें पॉपुलैरिटी मिली, लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और उन्होंने IMDb में टॉप रेटिंग हासिल की.

1. कभी मैं कभी तुम

हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा के सीरीयल कभी मैं कभी तुम का मेगा लास्ट एपिसोड हाल ही में रिलीज हुआ, ये सीरीयल पाकिस्तान के साथ ही भारत और दुनिया भर में फेमस हुआ. इमोशनल स्टोरी और शानदार प्लॉट के चलते कभी मैं कभी तुम ने IMDb लिस्ट में टॉप किया है. जहां इसे 9.2 रेटिंग मिली है. इस ड्रामा में मुस्तफा और हानिया के अलावा इमाद इरफानी ने लीड रोल प्ले किया. ये एक लव स्टोरी है जिसमें एक बुक लवर, टॉपर और प्रक्टिकल नजरिये वाली सुलझी हुई लड़की जिसका नाम शरजीना है अपने से बिलकुल अपोजिट नेचर वाले लड़के को दिल दे बैठती है. लेकिन कहानी में कई ऐसे मोड़ आते हैं जो आपको आखिर तक बांधे रखते हैं. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है.

2. परिजाद

अहमद अली अकबर, युमना जैदी और किरण तबीर के लीड रोल वाला सीरीयल परिजाद को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है. यह कहानी एक मासूम और इमोशनल व्यक्ति परीजाद की है, जो उसकी डेली लाइफ और लव लाइफ से जुड़ी है.

3. सुनो चंदा

सुनो चंदा एक पाकिस्तानी रोमांटिक कॉमेडी हैइसमें इकरा अजीज, फरहान सईद, नबील जुबेरी जैसे कलाकारों ने काम किया है. इसे IMDb पर 8.8 रेटिंग मिली है. यह सीरीज दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन उनके परिवार चाहते हैं कि वे शादी कर लें. वे अपनी शादी कैंसल करने की योजना बनाते हैं लेकिन धीरे-धीरे प्यार में पड़ जाते हैं.

4. इश्क मुर्शिद

ये पाकिस्तानी ड्रामा एक पॉलीटिशियन के बेटे की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमता है जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है. लेकिन वह उस लड़की से अपनी सच्चाई छुपाता है और उसके सामने एक आम आदमी बनकर रहता है. इस सीरीयल में बिलाल अब्बास खान, असीम मुनीर, दुर ए फिशां सलीम ने लीड रोल प्ले किया है. इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग दी गई है.

5. मेरे हमसफर

मेरे हमसफर एक ब्रिटिश सिटीजन, हाला की कहानी है, जिसे उसके जन्म के बाद उसके पिता और मां के अलग होने के बाद पिता के रिश्तेदारों के पास छोड़ दिया जाता है. इसमें सबा हमीद, समीना अहमद, वसीम अब्बास जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. वहीं इसमें हानिया आमिर ने भी अहम रोल निभाया है. इस सीरीयल को IMDb पर 8.2 रेटिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details